डूंगरपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना हुए 490 तीर्थयात्री, सज-धजकर निकली ट्रेन



डूंगरपुर शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर लगे टेंट और अंदर की गई सजावट के बीच हर तरफ बधाई देने का शोर था. उत्साह के बीच खुशी इस कदर थी कि अपनों को विदा करने वालों की आखें खुशी के आसुओं से भरी हुई थी. भगवान के जयकारों की गूंज के बीच जैसे ही रेल की सिटी बजी कि  खिड़की से हाथ निकालकर अभिवादन का क्रम चलता रहा. खुशी-खुशी रेलगाड़ी में 490 यात्री सवार हुए और रेल उदयपुर होकर रामेश्वरम के लिए निकली.


ये पहला मौका है जब तीर्थयात्रियों की ट्रेन डूंगरपुर से जा रही है. कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर और बांसवाड़ा से 490 तीर्थयात्री जा रहे हैं. उदयपुर जिले से 659 तीर्थयात्री इसमें और बैठेंगे. इस तरह 1149 यात्रियों की ट्रेन रामेश्वरम की यात्रा करवाएगी. ये ट्रेन 26 मार्च को वापस आएगी. ट्रेन में सभी अतिथियों ने गणपति पूजन किया और रिबन काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया.


490 वरिष्ठ नागरिक कर रहे यात्रा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर, बांसवाड़ा के 490 यात्री रामेश्वरम की यात्रा के लिए निकले. यह पूरी 6 दिवसीय यात्रा है. देवस्थान विभाग द्वारा आरटीडीसी के माध्यम से यह यात्रा करवाई जाती है. इसमें यात्रियों के भोजन, आवास अन्य समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है.


ट्रेन को सजाया

डूंगरपुर से इस यात्रा को पहली ट्रेन होने से सबमें उत्साह था.’स्टेशन के अंदर रेल को सजाया गया तथा जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरे जोश व उत्साह के साथ विदाई दी गई. कोई पुष्प वर्षा कर रहा था तो कोई माला पहना रहा था. बड़ो से लेकर बच्चों में भी उत्साह था. बच्चे अपने दादा-दादा, नाना- नानी को छोड़ने आए और उनको अपना ध्यान रखने के लिए कहते हुए आशीर्वाद लेकर विदा किया. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी यात्रियों को शुभकामनाएं दी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Active Keto Gummies Russia: Reviews Price And More!

Systumm CBD Gummies Canada

Sophie Keto Gummies: A Natural Way to Boost Your Health!