बुंदेलखंड के किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसलों को हुआ नुकसान



चित्रकूट जनपद में आज रात हल्की बारिश और तेज हवा चली है, जिसकी वजह से रवि की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. सोमवार सुबह से ही आसमान में बदली छाई हुई है और हल्की रिमझिम बारिश भी हो रही है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. किसानों का कहना है कि उनके खेतों पर गेहूं, अरहर, चना और सरसों की फसल तैयार खड़ी हुई है जिसकी कटाई का समय आ गया है, लेकिन अचानक मौसम बदल गया, जिसकी वजह से कई जगह बारिश हुई है और तेज हवा चलने की वजह से जो फसल खेतों पर खड़ी है, वह पूरी तरीके से गिर गई है.


किसानों का कहना है कि अगर आगे पानी और हवा चलती है तो खेतों में उनकी फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगी. अभी हल्की बूंदाबांदी और हवा चली है, जिसकी वजह से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में पसर गई है. जिससे जो पैदावारी है वह कम होने की संभावना जताई जा रही है.


चित्रकूट डीएम के बयान


इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद का कहना है कि मौसम विभाग और शासन के निर्देश पर बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग और राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं. जहां भी आंधी तूफान या बारिश के कारण गेहूं की फसल या रवि की अन्य फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. उसको सर्वे कर ले सर्वे के अनुसार जो भी नुकसान हुआ हो उसे राजस्व विभाग से या बीमित कृषकों के बीमा की तरह से सहायता प्रदान करे. कल हुई आंधी तूफान की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान होने की सूचना आई है. गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद तो नहीं हुई है, लेकिन खेतों में गेहूं की फसल पसर गई है. जिसका सर्वे कराया जा रहा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Active Keto Gummies Russia: Reviews Price And More!

Systumm CBD Gummies Canada

Sophie Keto Gummies: A Natural Way to Boost Your Health!