संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डूंगरपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना हुए 490 तीर्थयात्री, सज-धजकर निकली ट्रेन

चित्र
डूंगरपुर शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर लगे टेंट और अंदर की गई सजावट के बीच हर तरफ बधाई देने का शोर था. उत्साह के बीच खुशी इस कदर थी कि अपनों को विदा करने वालों की आखें खुशी के आसुओं से भरी हुई थी. भगवान के जयकारों की गूंज के बीच जैसे ही रेल की सिटी बजी कि  खिड़की से हाथ निकालकर अभिवादन का क्रम चलता रहा. खुशी-खुशी रेलगाड़ी में 490 यात्री सवार हुए और रेल उदयपुर होकर रामेश्वरम के लिए निकली. ये पहला मौका है जब तीर्थयात्रियों की ट्रेन डूंगरपुर से जा रही है. कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर और बांसवाड़ा से 490 तीर्थयात्री जा रहे हैं. उदयपुर जिले से 659 तीर्थयात्री इसमें और बैठेंगे. इस तरह 1149 यात्रियों की ट्रेन रामेश्वरम की यात्रा करवाएगी. ये ट्रेन 26 मार्च को वापस आएगी. ट्रेन में सभी अतिथियों ने गणपति पूजन किया और रिबन काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. 490 वरिष्ठ नागरिक कर रहे यात्रा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर, बांसवाड़ा के 490 यात्री रामेश्वरम की यात्रा के लिए निकले. यह पूरी 6 दिवसीय या...

बुंदेलखंड के किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसलों को हुआ नुकसान

चित्र
चित्रकूट जनपद में आज रात हल्की बारिश और तेज हवा चली है, जिसकी वजह से रवि की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. सोमवार सुबह से ही आसमान में बदली छाई हुई है और हल्की रिमझिम बारिश भी हो रही है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. किसानों का कहना है कि उनके खेतों पर गेहूं, अरहर, चना और सरसों की फसल तैयार खड़ी हुई है जिसकी कटाई का समय आ गया है, लेकिन अचानक मौसम बदल गया, जिसकी वजह से कई जगह बारिश हुई है और तेज हवा चलने की वजह से जो फसल खेतों पर खड़ी है, वह पूरी तरीके से गिर गई है. किसानों का कहना है कि अगर आगे पानी और हवा चलती है तो खेतों में उनकी फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगी. अभी हल्की बूंदाबांदी और हवा चली है, जिसकी वजह से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में पसर गई है. जिससे जो पैदावारी है वह कम होने की संभावना जताई जा रही है. चित्रकूट डीएम के बयान इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद का कहना है कि मौसम विभाग और शासन के निर्देश पर बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग और राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं. जहां भी आंधी तूफान या बारिश के कारण गेहूं की फसल या रवि की अन्य फसलों...